दस रुपये की टिप को लेकर विवाद में पिस्टल से की फायरिंग, आठ युवक हुए अरेस्ट
होटलकर्मी को 10 रुपये की टिप देने के चक्कर में हुई गफलत में दो पक्ष भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि मौके पर फायर झोंक दिया गया। गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि रविवार रात शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह और आलोक पटवाल हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र पहुंचे।
एक होटल के बाहर अनुज ने रिंकू सिंह को होटल का सुरक्षा गार्ड समझकर 10 रुपये की टिप दे दी, जो उसे नागवार गुजरी। मौके पर तनातनी के बीच दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। रिंकू के दोस्त जीतू ने फोन करके अपने भाई दीपक को बुला लिया। वहां कुछ ही दूरी पर एक कार खड़ी थी।
इस कार में बैठा युवक अंशुल झगड़ रहे युवकों को मौके से हटाने को कहने लगा। एक पक्ष के युवकों ने उसे दूसरे पक्ष का समझकर पीट दिया। अंशुल का भाई राजकिरण मौर्य भी कार में बैठा हुआ था। आरोप है कि उसने लाइसेंसी पिस्टल से दूसरे पक्ष के दीपक के पैर पर गोली मार दी।
आठ युवक गिरफ्तार
दीपक के भाई मनित की तहरीर पर राजकिरण मौर्य निवासी इब्राहिमपुर पथरी हरिद्वार, शशांक निवासी हर्रावाला, अनुज रावत निवासी बालावाला, प्रांजल शाह और आलोक पटवाल निवासी हर्रावाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। दूसरे पक्ष की तहरीर पर रिंकू निवासी रायपुर, वैभव भारती निवासी नालापानी और मनोज निवासी रांझावाला के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।