तुर्किये ने सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज के ठिकानों पर किया हमला, 8 लोगों की मौत
तुर्किये ने सीरिया में स्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज के नियंत्रित क्षेत्रों को निशाना बनाया है। तुर्किये के हवाई हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई है।
तुर्किये के हवाई हमले में मारे गए 18 लोग
समाचार एजेंसी रायटर ने सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज के हवाले से बताया कि सोमवार को तुर्किये ने एसडीएफ-नियंत्रित क्षेत्रों के खिलाफ हवाई हमले किए। इन हवाई हमलों में आठ लोग मारे गए हैं और 18 अन्य घायल हो गए हैं।
तुर्किये ने सीरिया और इराक पर किया था हवाई हमला
इससे पहले तुर्किये सेना ने शनिवार को इराक और सीरिया पर हवाई हमले किए थे। तुर्किये रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि वायु सेना ने शनिवार को उत्तरी इराक और सीरिया में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें उनके कई ठिकाने तबाह हो गए थे।