Pak टीम ने फील्डिंग में एक बार फिर कराई फजीहत, कैच छूटने पर शाहीन अफरीदी का रिएक्शन हुआ वायरल
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में जारी है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 360 रन क बड़े अंतर से धूल चटाई थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान टीम की तैयारियों की पोल खुल गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी अब्दुल शफीक ने डेविड वॉर्नर का लड्डू-सा कैच टपकाया।
इसका फायदा डेविड वॉर्नर ने उठाया और मैच में 38 रन की पारी खेली। अब्दुल से जब वॉर्नर का कैच छूटा तो उस वक्त शाहीन अफरीदी का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
डेविड वॉर्नर का पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा कैच, तो Shaheen Afridi का रिएक्शन हुआ वायरल
दरअसल, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पास अच्छा मौका था कि वह शुरू से ही कंगारू टीम पर दबाव बनाए रखे, लेकिन पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी ने डेविड वॉर्नर का आसान-सा कैच छोड़ दिया। ये घटना पहली पारी के तीसरे ओवर की रही, जिस वक्त शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की तरफ से ओवर डालने आए थे।
ओवर की पांचवीं गेंद शाहीन (Shaheen Afridi) ने आउट स्विंगर डाली, जिस पर वॉर्नर ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप में मौजूद सीधे अब्दुल्ला शफीक के हाथों में गई। हालांकि, अब्दुल वो कैच पकड़ नहीं पाए। गेंद उनके हाथ में आकर भी नीचे गिर गई। उनका ये आसान सा कैच ड्रॉप देख शाहीन अफरीदी भी हैरान रह गए।
बता दें कि उस वक्त वॉर्नर (David Warner) 11 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में पाकिस्तान के अब्दुल के एक कैच ड्रॉप से टीम को नुकसान हुआ।