शादी का झांसा देकर युवक ने दो साल तक किया दुष्कर्म, युवती ने बच्ची की जान को बताया खतरा
शादी का झांसा देकर युवक देहरादून निवासी युवती से दो साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान युवती ने एक बच्ची को भी जन्म दे दिया। आरोप है कि अब युवक शादी से इनकार कर रहा है। साथ ही युवती और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
पटेलनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निरंजनपुर मंडी निवासी युवती ने तहरीर दी कि उसकी पहचान दो साल पहले आर्यन पुत्र शाहिद, निवासी माजरा देहरादून के साथ हुई थी। युवक ने अपनी पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की। दोस्ती हुई तो उसने युवती से शादी का वादा किया और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
कुछ समय पहले युवती प्रेगनेंट हुई। उसने एक बच्ची को जन्म दिया। युवती का आरोप है कि अब आर्यन शादी से इनकार कर रहा है। आरोप लगाया कि युवक ने 19 दिसंबर को उसके साथ मारपीट की। मुंह खोलने पर बच्ची और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।’