शाहरुख खान की फिल्म डंकी में विकी कौशल के ज्यादा चर्चे, जानिए लोगों के रिएक्शन
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर लोगों के मिक्स रिएक्शंस मिल रहे हैं। शुरुआती ट्रेंड्स में ट्वीट्स में फिल्म की काफी तारीफ देखने को मिली। अब शाहरुख खान के कुछ फैन्स ने नेगेटिव फीडबैक भी दिया है। मूवी में लोगों को विकी कौशल का काम काफी पसंद आया। पठान और जवान के बाद लोगों को लोगों को डंकी से काफी उम्मीदें थीं। फर्स्ट वीकेंड तक स्थिति साफ होगी कि क्या शाहरुख खान फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतर पाए। मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। शाहरुख के ऑपोजिट तापसी पन्नू हैं। ट्विटर के कुछ रिव्यूज के मुताबिक, दोनों में केमिस्ट्री मिसिंग है। जानें अब तक डंकी का क्या अपडेट है।
Dunki: Day 1 box office collection @1.55 PM
Sacnilk.com के मुताबिक, डंकी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ओपनिंग डे में इसका कलेक्शन शाहरुख की ही फिल्म जवान और पठान के अलावा एनिमल, टाइगर 3, गदर 2 और आदिपुरुष से कजोर रहेगा।
फर्स्ट और सेकंड हाफ पर ये फीडबैक
डंकी से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। वजह यह है कि फिल्म में के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। मूवी के फर्स्ट हाफ को लोग एंटरटेनिंग बता रहे हैं वहीं सेकंड हाफ इमोशनल है। फिर भी ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि यह राजकुमार हिरानी की बेस्ट फिल्म नहीं है।
ओवरसीज से अच्छी खबर
भारत के लोगों को डंकी हल्की-फुल्की एंटरटेनर लग रही है लेकिन ओवरसीज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का क्लैश प्रभास की फिल्म सालार है। सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इंडिया में डंकी का पहला शो सुबह 5:55 बजे मुंबई के सिंगल स्क्रीन थिएटर गेएटी गैलेक्सी में शुरू हुआ था। फैन्स काफी धूम-धड़ाके के साथ फिल्म देखने पहुंचे जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल थे।
ट्रेंड हुआ डंकी डिजास्टर
सोशल मीडिया पर डंकी डिजास्टर भी ट्रेंड कर चुका। इसमें कुछ ऐसे लोगों की क्लिप्स हैं जिन्हें फिल्म पसंद नहीं आई। खुद को शाहरुख खान का फैन बताने वाले कुछ लोगों का दावा है कि उन्हें पठान, जवान पसंद आई थी पर डंकी ने निराश किया। वहीं मूवी को पसंद करने वाले लोगों का कहना है कि इसमें कॉमेडी, रोमांस, इमोशन सब कुछ है। पसंद करने और न करने वाले दोनों तरह के लोगों के मूवी में विकी कौशल काफी पसंद आए हैं।
दर्शक ने लाइव चलाई फिल्म
फिल्म देखने पहुंचे एक शख्स ने ट्विटर पर डंकी की लाइव स्ट्रीमिंग चला दी। इस वीडियो को हटाया जाता तब तक 50 मिनट की फिल्म निकल चुकी थी। एक टाइम पर इसे करीब 137,000 दर्शकों ने देख लिया। वायरल होने के बाद एक घंटे में इसे 150,000 व्यूज मिल गए। शाहरुख के फैन्स इस बात से काफी खफा हैं। सोशल मीडिया पर फैनवॉर छिड़ा है। कुछ लोग इसे सलमान खान के फैन्स की हरकत मान रहे हैं।