बिग बॉस 17: मन्नारा के ‘डर्टी गेम’ से ईशा ने उठाया पर्दा, देंखे वीडियो…
सलमान खान का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 के घर में इस वक्त काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। घर में कभी कोई किसी का राजदार बन रहा है तो कोई किसी के राज से पर्दा उठाता दिख रहा है। हर पल एक नया गेम या फिर ये कहिए जीत को लेकर ‘डर्टी गेम’ देखने को मिल रहा है। इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर की नई कैप्टन ईशा मालवीय ने मुनव्वर को लेकर मन्नारा चोपड़ा का गेम प्लान खोल दिया। ईशा ने ये बताया कि वो मुनव्वर के पीछे क्यों घूमती रहती हैं।
ईशा ने खोली मन्नारा पोल
बिग बॉस 17 को लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में इसमें ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, विकी जैन और अनुराग के सामने मन्नारा चोपड़ा को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। ईशा कहती हैं, ‘मन्नारा खुद को खो रहे हो या। वो मुनव्वर के पीछे इसलिए नहीं है कि उसकी अच्छी दोस्त है, बल्कि उसके दिमाग में ये है कि मुनव्वर सबसे मजबूत खिलाड़ी है और वो ही इस सीजन का विनर है। इसी वजह से उसका साथ नहीं छोड़ रही। उसको लगता है कि अगर ये मेरे साथ हो तो मैं ऑटोमेटिक ऊपर पहुंच जाऊंगी। मेरा ग्राफ खुद ब खुद बढ़ जाएगा। ऐसे में अगर मैं इसके साथ ऐसे ही चिपकी रहूंगी तो मुझे गेम में फायदा होगा और मैं भी इस गेम में आगे बढ़ सकती हूं।’ ईशा की बात पर अंकिता और विकी पूरी तरह से सहमत होते नजर आ रहे हैं।
फिर से करीब आ रहे हैं मुनव्वर-आयशा
बीते दिनों बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी की कथित गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री हुई है। आयशा की एंट्री के बाद शो में जमकर तमाशा देखने के मिला है। घर में आते ही आयशा ने मुनव्वर के कई राज पर से पर्दा उठाया। दोनों एक-दूसरे से शिकायत करते हुए इमोशनल भी हुए हैं। वहीं, अब दोनों धीरे-धीरे करीब आते दिख रहे हैं। इस बात को लेकर आयशा सोशल मीडिया पर ट्रोल भी की जा रही हैं।