AUS vs WI: वेस्‍टइंडीज नेटेस्‍ट सीरीज के लिए मजबूरी में सात नए खिलाड़‍ियों को किया शामिल, जानिए…

वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए मजबूरी में सात नए खिलाड़‍ियों को शामिल किया क्‍योंकि बड़े नाम जैसे जेसन होल्‍डर और काइल मायर्स ने अपना नाम वापस ले लिया है। क्रैग ब्रेथवेट ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर वेस्‍टइंडीज टीम की अगुवाई करेंगे। अल्‍जारी जोसेफ टीम के उप-कप्‍तान होंगे।

वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में 17 जनवरी से शुरू होगा। वेस्‍टइंडीज की 15 सदस्‍यीय टीम में सात नए चेहरे हैं- जकारी मैकास्‍की, विकेटकीपर टेविन इमलाख, ऑलराउंडर्स जस्टिन ग्रीव्‍स, कावेम हॉज, केविन सिंक्‍लेयर और तेज गेंदबाजों अकीम जॉर्डन व शमर जोसेफ को शामिल किया है।

महत्‍वपूर्ण खिलाड़‍ियों के बिना खेलेगी कैरेबियाई टीम

जेसन होल्‍डर और काइल मायर्स ने हाल ही में वेस्‍टइंडीज क्रिकेट द्वारा प्रस्‍तावित केंद्रीय अनुबंध से खुद को बाहर किया था। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान यह खिलाड़ी आईएलटी20 और एसए20 में हिस्‍सा लेंगे।

प्रमुख चयनकर्ता डेसमेंड हेंस ने स्‍वीकार किया कि कुछ महत्‍वपूर्ण खिलाड़‍ियों की अनुपस्थिति से प्रभाव पड़ेगा, लेकिन उनका मानना है कि चयनित खिलाड़‍ियों में दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता है।

हेंस ने क्‍या कहा

कुछ महत्‍वपूर्ण खिलाड़‍ियों की गैरमौजूदगी से स्‍क्‍वाड पर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, हमारा लाल गेंद का कार्यक्रम पिछले कुछ सालों से अच्‍छी तरह काम कर रहा है, जिसने देशभर से अलग-अलग अलग प्रतिभाऐ पाई। चयनकर्ता खिलाड़‍ियों को टेस्‍ट क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साथ करने का मौका मिलेगा। ऑस्‍ट्रेलिया हमेशा से चुनौती है, लेकिन हमें अपनी टीम पर भरोसा है।

वेस्‍टइंडीज का टेस्‍ट स्‍क्‍वाड

क्रैग ब्रेथवेट (कप्‍तान), अल्‍जारी जोसेफ, तेजनारायण चंद्रपॉल, कर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, कावेम हॉज, जस्टिन ग्रीव्‍स, जोशुआ डी सिल्‍वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, केमार रोच, केविन सिंक्‍लेयर, टेविन इमाख, शमर जोसेफ और जाकारी मैक्‍कास्‍की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker