इस देश में मनाया जाता है मच्छरों का त्यौहार
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल – सास-बहू मंदिर कहां स्थित है?
जवाब – सास-बहू का मंदिर उदयपुर है.
सवाल – केले में कीड़े क्यों नहीं लगते हैं?
जवाब – केले में साइनाइड नामक केमिकल होता है.
सवाल – सबसे पहले किताब किस देश ने बनाई थी?
जवाब – सबसे पहले किताब जर्मनी ने बनाई थी.
सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग ?
जवाब – नीला रंग
सवाल – मच्छरों का त्यौहार किस देश में मनाया जाता है?
जवाब – चीन
सवाल – वह कौन सा देश है, जहां एक भी मच्छर नहीं है?
जवाब – फ्रांस
सवाल – समुद्र का राजा किसे माना जाता है ?
जवाब – मगरमच्छ
सवाल – दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब – ठंडा फल बेलपत्थर है, जिसे बेल गिरी भी कहते हैं.
सवाल – भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?
जवाब – वियतनाम और मिस्र देश