इंडिया गठबंधन बैठक के बाद नीतीश के मूड पर सस्पेंस, इस दिन JDU की बैठक का बढ़ गया वोल्टेज
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर INDIA गठबंधन की दिल्ली में आयोजित हुई बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मूड को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का संयोजक एवं पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा। इसका दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया। इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नाराज हैं? हालांकि, इस बात से आरजेडी ने साफ इनकार कर दिया है। वहीं, अब जेडीयू की 29 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर सबकी निगाहें टिक गई हैं।
जेडीयू ने दिल्ली में अगले हफ्ते राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं परिषद की बैठकें बुलाई गई हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा एवं वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसके बाद राष्ट्रीय परिषद की भी इसी दिन मीटिंग होगी। जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद में 250 सदस्य हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
वैसे तो जेडीयू की बैठक की तारीख इंडिया गठबंधन की मीटिंग होने से पहले ही तय कर ली गई थी। मगर मंगलवार को दिल्ली में विपक्षी नेताओं की मीटिंग के बाद जेडीयू की बैठक का वोल्टेज बढ़ गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि पिछले साल सितंबर में भी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी। उसमें नीतीश कुमार को देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए पार्टी की ओर से अधिकृत किया गया था। नीतीश ने यह काम बखूबी निभाया और इंडिया गठबंधन अस्तित्व में आया।