प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की धड़ल्ले से बिकी टिकट्स, वेबसाइट हुई क्रैश
साल 2023 का अंत फिल्म रिलीज के लिहाज से काफी शानदार होने वाला है। दिसंबर के तीसरे हफ्ते में शाह रुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में बराबर का क्रेज बरकरार है। एडवांस बुकिंग में कभी डंकी, तो कभी सालार बाजी मारती नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन सामने आई जानकारी से ऐसा लग रहा है कि ‘सालार’ का पलड़ा भारी है।
‘सालार’ में लोगों ने दिखाया इंटरेस्ट
होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ दर्शकों द्वारा बेसबरी से इंतजार की जाने वाली एक्शन फिल्म है, जिसके डायरेक्टर ‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें प्रभास का मास एक्शन अवतार देखने को मिला। ट्रेलर ने फिल्म के लिए जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘सालार’ एडवांस बुकिंग में कमाल का कलेक्शन कर रही है। बुक माय शो पर भारी संख्या में लोगों ने ‘सालार’ के लिए बुकिंग की है।
क्रैश हुई साइट!
हाल ही में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग ओपन की गई और कुछ ही मिनटों में प्रशांत नील और प्रभास की ये जोड़ी बड़ी मात्रा में दर्शकों को प्लेटफॉर्म पर खींचने में कामयाब रही है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन के अनुसार, बुक माय शो का पोर्टल क्रैश हो गया, जिसकी वजह ‘सालार’ है।
इस ट्वीट पर फैंस ने अलग-अलग कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सालार बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी होगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘प्रभास का जलवा रहेगा।’ हालांकि, कुछ लोगों ने इसे तकनीकी दिक्कत बताया है।
एडवांस बुकिंग में यहां तक पहुंची फिल्म
सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया गया है ओपनिंग डे के लिए ‘सालार’ के छह लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। ऐसे में फिल्म ने तकरीबन 13.50 करोड़ का बिजनेस कर डाला है।