धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर पोते राजवीर ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा…
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस साल की हिट फिल्मों में से एक है। इसमें आलिया फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन भी है जो काफी चर्चा में रहा है। इस सीन को फैंस को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। अब तक देओल परिवार के कई सदस्य के इस पर रिएक्शन आ गए हैं जैसे बॉबी और सनी देओल। वहीं अब धर्मेंद्र के पोते राजवीर का इस पर रिएक्शन आया है।
धर्मेंद्र को लेकर बोले
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि परिवार में से कौनसा सदस्य है जो पब्लिक में कुछ भी इम्बैरेसिंग कर सकते हैं? इस पर राजवीर तुरंत कहते हैं बड़े पापा। उन्होंन कहा कि बड़े पापा काफी बोल्ड हैं और कुछ भी कर सकते हैं।
किस सीन पर किया सपोर्ट
धर्मेंद्र और शबाना के किसिंग सीन पर राजवीर बोले, ‘हमें कोई दिक्कत नहीं है उस सीन से। धर्मेंद्र और शबाना बड़े एक्टर्स हैं और वे अपना काम कर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जब आप 80 प्लस हैं तो जो भी करना है करो।’
बॉलीवुड में ली एंट्री
बता दें कि राजवीर, सनी के छोटे बेटे हैं जिन्होंने इसी साल फिल्म दोनों से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश ने डायरेक्ट किया था। उनकी भी यह पहली फिल्म थी और इसमें राजवीर के अपोजिट पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा थीं। राजवीर की तरह पलोमा ने भी एक्टिंग में डेब्यू किया है। फिल्म में रोमांस और एक्शन देखने को मिला। सनी ने भी बेटे की फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन किया था। हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।