महिला कैम्पस ड्राइव में 15 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर, 21 को भी होगी जॉब्स की बारिश

  • गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में व्रहद रोजगार मेले का होगा आयोजन

लखनऊ, सीएम योगी के मिशन के तहत पुरुषोंभी नहीं महिलाओं को भी एक समान अवसर मिल रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को राजकीय आईटीआई लखनऊ में महिला कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें कम्पनी बरगंडी इण्डिया प्रा0 लि0, लखनऊ द्वारा 15 महिला अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु आफर किया गया। इसमें कुल 28 महिला अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यही नहीं, 21 दिसंबर को लगने वाले वृहद रोजगार मेले में भी बड़ी संख्या में युवाओं को जॉब्स प्रदान की जाएंगी।

60 से अधिक कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 21 दिसम्बर, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में व्रहद रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम0 ए0 खाँ ने बताया कि बृहद रोजगार मेले में 60 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। रोजगार मेले में 6000 से अधिक रिक्तिया होंगी। जिन अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18 से 40 तथा कौशल विकास प्रशिक्षण, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं बी-टेक पास है वे ही रोजगार मेले में ही प्रतिभाग कर सकते है। वेतन 7700 से 27400 रुपए प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं कंपनी द्वारा दी जाएंगी। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि/विधायक, लखनऊ, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उ0प्र0 एवं मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker