दिल्ली शराब घोटाले मामले में संजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
कथित आबकारी घोटाला मामले में आरोपी आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। अदालत इस पर गुरुवार को सुनवाई कर सकती है। गुरुवार को ही संजय सिंह की जमानत आवेदन पर अदालत अपना फैसला भी सुनाएगा। 16 दिसंबर को हुई सुनवाई में अदालत ने संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
राउज एवेन्यू स्थित स्पेशल जज एमके नागपाल की अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से आरोप पत्र में उल्लिखित गवाहों के नाम को गुप्त रखने को लेकर आवेदन दाखिल किया गया था। जिस पर अदालत ने संजय सिंह के पक्ष को आरोप पत्र की कॉपी सौंपे जाने से पहले प्रवर्तन निदेशालय को गवाहों के नाम छिपाने या छद्म नाम से प्रस्तुत करने की अनुमति दे दी थी।
21 को जमानत याचिका पर भी होगी सुनवाई
संजय सिंह की जमानत याचिका पर भी 21 दिसंबर को सुनवाई होगी। अदालत ने बीती सुनवाई में जमानत आवेदन पर प्रवर्तन निदेशालय और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।