यूपी: काशी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, संकट मोचन मंदिर में मत्था टेक लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड के दिग्गज नेता अनुपम खेर इन दिनों भ्रमण पर निकले हैं। उत्तराखंड के बाद अब अनुपम खेर वाराणसी पहुंच गए। महादेव की नगरी में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे और भगवान के चरणों में शीश नवाया।
अनुपम खेर मंगलवार सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंचे। विधि विधान से हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह्न पाठ में भी शामिल हुए।
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पाठ कर रहे व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर अभिनेता ने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करके शांति की प्राप्ति हुई। मंदिर में चल रहे नवाह्न पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन आनंदित हो गया।
नवाह्न पाठ के तीसरे दिन मंगलवार को बालकांड के दोहे एवं चौपाई का ब्राह्मणों ने स्वर पाठ किया। प्रातः काल नवाह्न पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने श्रीरामचरितमानस पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन कर पाठ का शुभारंभ कराया। अनुपम खेर ने भी आरती कर प्रसाद वितरण किया।