दो दिवसीय सदगुरू युविया कार्यशाला में देश विदेश के नेत्र विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा

  • युविया कार्यशाला में 180 नेत्र विशेषज्ञों ने किया प्रतिभाग

चित्रकूट,संत रणछोड़दास जी महाराज जी द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान सदगुरु नेत्र चिकिसालय चित्रकूट में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सकीय रेटीना/युविया कार्यशाला का भव्य आयोजन हुआ । इस कार्यशाला में देश विदेश के लगभग 180 से अधिक नेत्र चिकित्सकों ने प्रतिभागिता किया इस कार्यशाला का विषय रेटीना/यूविया अर्थात आंख के अंदरूनी हिस्से में सूजन की बीमारी पर आधारित था, जिसमें आये नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने अनुभव, नवीन शोध एवं नवाचार पर चर्चा की , जिसका मूल उद्देश्य नेत्र रोगियों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा उपलब्ध कर भारत में अंधत्व निवारण को गति प्रदान करना है |

कार्यक्रम के उदघाटन में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं गुरु पूजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम के राठौर,डा दिनेश तलवार,डा रूपेश अग्रवाल सिंगापुर,डा पद्मा मालिनी महेंद्र दास,डा सौम्यावा वासु,डा सुधर्शन श्रीधरन,मेजर जनरल डा जे के एस परिहार ,डा अनूप केलगावकर, प्रो. आमोद गुप्ता, डा पंकज चौधरी डॉ. आलोक सेन, डॉ. राकेश शाक्या, डॉ. नरेंद्र पाटीदार, डॉ. गौतम सिंह परमार, डॉ. राजेश जोशी, डा अमृता मोरे सहित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे |

रेटीना विभाग के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा आलोक सेन ने कहा कि, इस दो दिवसीय कार्यशाला में देश विदेश से आए सभी चिकित्सकों की सहभागिता से हमें सभी को अपने-अपने अनुभव और ज्ञान का आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ | सभी की उपस्थिति से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगी, हम सभी एक दूसरे के अनुभवों से लाभान्वित हुए है | मुझे प्रसन्नता है कि, आज देश विदेश के नामचीन चिकित्सक यहाँ पधारे एवं इस कार्यशाला को सफल बनाया, |

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker