DU में नौकरी पाने का शानदार मौका, मिलेगी आकर्षक सैलरी

डीयू ने अदिति महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल colrec.uod.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं. आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 20 दिसंबर तक या उससे पहले फॉर्म जमा कर सकते हैं. DU के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 51 पदों पर भर्तियां की जाएगी. यदि आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं, तो फॉर्म भरने से पहले इन बातों को जरूर पढ़ें.
इतने पदों पर होगी बहाली:-
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 51 रिक्ति पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क:-
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंध रखने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन:-
DU के ऑफिशियल पोर्टल colrec.uod.ac.in पर जाएं.
पंजीकरण करके आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
बाद में आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
भविष्य के सिलसिलेक के लिए इस फॉर्म को प्रिंट करके रख लें.
यदि किसी को इस फॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या आता है, तो कैंडिडेट्स अपनी समस्या कॉलेज को recruitment@aditi.du.ac.in पर मेल कर सकते हैं.