छत्तीसगढ़ में चरणदास ने मौजूदा भाजपा सरकार से किए कई सवाल…

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वापसी के साथ ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का चयन तो हो गया लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं किया गया है। प्रदेश के जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान में विपक्ष के विधायक दल के नेता चरण दास महंत ने प्रदेश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं।
छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल को लेकर महंत का तंज
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बेहद ही शांत सरल स्वभाव में रहने वाले चरणदास महंत को कांग्रेस पार्टी ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। नेता प्रतिपक्ष बनने के साथ ही चरणदास महंत अब आक्रामक होते हुए नजर आ रहे हैं। यह आक्रामकता नेता प्रतिपक्ष के रूप में महंत प्रदेश की मौजूदा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए दिख रहे हैं। सबसे पहले आज नेता प्रतिपक्ष महंत ने साय सरकार के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चुटकी ली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अब तक मंत्रिमंडल का गठन न कर पाने वाली यह सरकार सरकारी योजना क्या शुरू कर पाएगी। इसके साथ ही महंत ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद और मिड डे मील में बच्चों को नाश्ता शूरू ना कर पाने पर सरकार पर निसाना साधा है।
नक्सलवाद और मिड डे मील को लेकर बोले महंत
बच्चों के मिड डे मील को लेकर महंत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र में यह कहा गया है कि केंद्र सरकार और हमारे सहयोग से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों को नष्ट दिया जाएगा लेकिन सरकार बने 10 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया बच्चों को नष्ट नहीं मिल रहा है। महंत ने कहा कि जो बच्चों की ही चिंता उन्होंने शुरू नहीं की है मिड डे मील की जिन्हें चिंता नहीं है जो सरकार केंद्र पर आधारित है वह क्या कर पाएगी। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने यह कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर नक्सली घटनाओं पर लगाम लगाने की बात करने वाली यह सरकार नक्सलवाद पर चिंता नहीं कर पा रही है यह सोच का विषय है।