महाराष्ट्र में बड़े अधिकारी के बिगड़ैल बेटे ने प्रेमिका के साथ की बर्बरता, जानिए पूरा मामला…

महाराष्ट्र के ठाणे में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अधिकारी के बेटे ने अपनी एसयूवी से प्रेमिका को कुचल दिया। इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।

26 वर्षीय प्रिया उमेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ ने हाल ही में अपनी एसयूवी से उसे कुचला। इस घटना में उसे गंभीर रूप से चोटें आई हैं।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और ब्यूटीशियन हैं प्रिया सिंह

दरअसल, प्रिया उमेंद्र सिंह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और ब्यूटीशियन हैं। प्रिया ने अपने साथ हुई घटना के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया। उसने अपने पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिलकुमार गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ ने मुझ पर अपनी कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया।

प्रिया का आरोप- अश्वजीत ने की मारपीट

प्रिया ने यह भी बताया कि अश्वजीत और उसके दोस्तों ने उसे 11 दिसंबर को सुबह 4 बजे के आसपास कोर्टयार्ड होटल में मिलने के लिए बुलाया था। प्रिया का आरोप है कि वहां उनके बीच बहस हुई थी। इसके बाद अश्वजीत ने उसके साथ मारपीट भी की। इसमें उसके दोस्तों रोमिल, प्रसाद और शेल्के ने भी साथ दिया।

पीएम और सीएम शिंदे से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता ने बताया कि वह लोग जबरन एसयूवी में बैठाकर ले गए। इसके बाद उन्होंने कार से उसे कुचलने का प्रयास किया। इसमें उसके शरीर पर गंभीर चोटें भी आई हैं। प्रिया ने पीएम मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए इंसाफ की मांग की।

पुलिस ने दर्ज किया केस

बता दें कि प्रिया के साथ ये घटना ठाणे जिले के घोड़बंदर क्षेत्र के ओवला रोड पर हुई। प्रिया को पेट, पीठ, हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा उसका दाहिना पैर भी टूट गया है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker