मुंबई पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार, 500 से ज्यादा पासपोर्ट जब्त

विदेश में नौकरी दिलाने का वादा कर सैकड़ों बेरोजगारों को ठगने में कथित संलिप्तता के आरोप में मुंबई संचालित नौकरी रैकेट के एक मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मुख्य आरोपी के आवास पर तलाशी के दौरान नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के 482 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। इस मामले में अब तक जब्त किए गए ऐसे यात्रा दस्तावेजों की संख्या 544 हो गई है।

आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा नमुख्य आरोपी, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के निवासी पतित पाबन पुनिन हलदर (36) और उसके सहयोगी मोहम्मद इलियास शेख मंसूरी (49), जो उस राज्य के कमरहाटी के मूल निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

मौके से  बरामद किए गए 482 पासपोर्ट 

अधिकारी ने कहा, विशिष्ट जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की यूनिट-5 ने पश्चिम बंगाल में जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच टीम ने हलदर के आवास से नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के 482 पासपोर्ट भी बरामद किए।

23 बैंक खातों से हुआ वित्तीय लेनदेन

अधिकारी ने कहा, पुलिस ने अब तक 544 पासपोर्ट बरामद किए हैं और 23 बैंक खाते जब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन के लिए किया गया था क्योंकि गिरोह के सदस्यों ने ओमान, सऊदी अरब, दुबई, कतर, रूस और अजरबैजान में नौकरी देने के लिए प्रत्येक बेरोजगार व्यक्ति से 40,000 से 60,000 रुपये एकत्र किए थे।

सैकड़ों बेरोजगार पुरुषों को विदेश में नौकरी का दिया झांसा 

जानकारी में यह भी कहा गया कि आरोपी व्यक्तियों ने दक्षिण मुंबई और उपनगरीय अंधेरी में सीएसएमटी में एक प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर कार्यालय खोले थे और सैकड़ों बेरोजगार पुरुषों को विदेश में नौकरी की पेशकश करके धोखा दिया था। अधिकारी ने कहा, उन्होंने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को फर्जी प्रस्ताव पत्र और फर्जी वीजा जारी किए और पैसे इकट्ठा करने के बाद पीड़ितों को अधर में छोड़कर गायब हो गए।

माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker