देहरादून से विकासनगर के बीच अवैध प्लॉटिंग का मकड़जाल, अवैध प्लॉटिंग पर MDDA का एक्शन
उत्तराखंड के देहरादून और विकासनगर के बीच इन दिनों अवैध प्लॉटिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है। तीन सप्ताह में एमडीडीए की टीमें ढाई सौ बीघा से ज्यादा भूमि पर बिना लेआउट पास प्लॉटिंग का काम रुकवा चुकी हैं। एमडीडीए ने लोगों से प्लॉट खरीदने के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।
देहरादून शहर और विकासनगर के बीच सहसपुर-हरबर्टपुर क्षेत्रों में इन दिनों अवैध प्लॉटिंग का काम जारी है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से बिना लेआउट पास हो रही प्लॉटिंग को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस बारे में सहायक अभियंता (एई) अभिषेक भारद्वाज का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से आम लोगों से अपील की जा रही है कि प्लॉट को खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि प्लॉटिंग का लेआउट पास भी है या नहीं?
उधर, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने टीम को निर्देश दिए हैं कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखी जाए। कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती भविष्य में भी जारी रहेगी।
इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी के दौरान अवैध निर्माण बढ़े
एमडीडीए के अफसर एफआरआई में बीते दिनों आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में व्यस्त रहे। इस बीच, कई इलाकों में अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण हुआ है। ऐसे में एमडीडीए उपाध्यक्ष ने समस्त सेक्टर प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।