बांग्लादेशी महिला के साथ मिलकर होटल में चल रहा देह व्यापार, पुलिस से युवक ने की शिकायत
बरेली, पीलीभीत बाइपास स्थित एक होटल मालिक पर बांग्लादेशी महिला के साथ मिलकर देह व्यापार चलाने का आरोप लगा है। यूपी पुलिस, बरेली पुलिस, एडीजी व आईजी को टैग करते हुए मामले में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
काशिफ अहमद ने एक्स अकाउंट पर शिकायत करते हुए कहा कि बजरंग ढाबे के पास एक कार में महिला और लड़का मिला। महिला से बातचीत की तो उसने खुद को बांग्लादेशी बताया। बाकायदा, प्रपत्र होने की बात भी कही। फिर लड़के के साथ महिला होटल में चली गई। बारादरी इंस्पेक्टर अमति पांडेय ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।