iPhone 16 के डिजाइन को लेकर आई बड़ी खबर, इस आईफोन की तरह हो सकता है लुक

सितंबर 2023 में एपल ने अपने कस्टमर्स के लिए लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन शामिल है। बता दें कि अब नई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए लेटेस्ट iPhone 16 को लाने की तैयारी में है।

रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि iPhone 16 के लिए कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसकी डिजाइन को लेकर भी कुछ खबरे सामने आई है, जिससे पता चला है कि यह फोन iPhone 12 जैसा दिख सकता है।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • आईफोन से जुड़ी जानकारी साझा करने वाली वेबसाइट MacRumors ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि आईफोन 16 को DeLorean कोडनेम दिया गया है।
  • इसके अलावा रिपोर्ट में iPhone 16 के शुरुआती प्री-प्रोडक्शन डिजाइन के बारे में भी जानकारी मिलती है, विभिन्न वेरिएंट और हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन शामिल हैं।
  • रिपोर्ट मे यह भी पता चला है कि iPhone 16 के बटन और कैमरा लेआउट को बदल दिया जाएगा।

iPhone 16 के कई प्रोटोटाइप की होगी टेस्टिंग

  • रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि Apple ने iPhone 16 के लिए कई प्रोटोटाइप पर काम किया है, लेकिन इनके बीच बहुत मामुली अंतर है।
  • इस प्रोटोटाइप को यलो, पिंक, मिडनाइट और ब्लैक के अलावा कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जहां पीले प्रोटोटाइप में एक्शन बटन, इंटीग्रेटेड वॉल्यूम बटन और Phone X-स्टाइल कैमरा बम्प है।
  • वहीं पिंक प्रोटोटाइप में एक्शन बटन और अलग मैकेनिकल वॉल्यूम बटन हैं, जबकि मिडनाइट प्रोटोटाइप में एक बड़ा एक्शन बटन और नया कैप्चर बटन है।

iPhone 16 में होगा iPhone 12 डिजाइन

  • आईफोन 15 और 16 में सबसे बड़ा अंतर कैमरा डिजाइन का होगा। जानकारी सामने आई है कि iPhone 16 के लिए दो कैमरा बम्प डिजाइन पर विचार किया जा रहा है।
  • इनमें से एक iPhone 12-स्टाइल का डिजाइन है , जिसमें दो कैमरा लेंस होंगे और दूसरा आईफोन X की तरह होगा।
  • बता दें कि दोनों डिज़ाइनों पर विचार किया जा रहा है, Apple ने अपनी प्रोटोटाइप यूनिट पर दो अलग-अलग लेंस के साथ iPhone 12-जैसे कैमरा लेआउट का उपयोग करने की बात कही है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker