सीएम योगी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्रियों को दी बधाई
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं
- सीएम योगी ने उम्मीद जताई कि भाजपा के मुख्यमंत्रियों के कुशल नेतृत्व में विकास के नए मानक स्थापित करेंगे दोनों राज्य
- शपथ ग्रहण समारोह में स्वयं उपस्थित रहे सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शपथ लेने वाले भाजपा के नए मुख्यमंत्रियों डॉ मोहन यादव एवं विष्णु देव साय को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अपने बधाई संदेश में उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और भाजपा के नए मुख्यमंत्रियों के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य विकास के नए मानक स्थापित करेंगे। सीएम योगी ने दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण करने वाले उपमुख्यमंत्रियों को भी बधाई दी। सीएम योगी स्वयं दोनों राज्यों में संपन्न हुए शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए।
सीएम योगी ने मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह के बाद नए मुख्यमंत्री बने डॉ. मोहन यादव को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘डॉ. मोहन यादव जी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्य प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे।’इसी तरह, सीएम योगी ने छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘विष्णु देव साय जी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में अंत्योदय के संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ विकास के नए मानक स्थापित करेगा। जय छत्तीसगढ़ महतारी।’
सीएम योगी ने दोनों राज्यों में शपथ लेने वाले उप मुख्यमंत्रियों को भी बधाई दी। उन्होंने मध्य प्रदेश में शपथ लेने वाले दोनों उप मुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘जगदीश देवड़ा जी और राजेंद्र शुक्ल जी को मध्य प्रदेश राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं> आप दोनों का कार्यकाल उत्तम हो, यही कामना है।’ योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के दोनों उप मुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए लिखा, ‘अरुण साव जी और विजय शर्मा जी को छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बहुत-बहुत बधाई। आप दोनों के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं।’