मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया धमाका, एक जवान शहीद
आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री, चार केंद्रीय मंत्री राजधानी रायपुर आ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिलों में नक्सलियों ने विस्फोट किया है जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तो वहीं एक जवान घायल हो गया है।
बताया जा रहा है की घटना नारायणपुर के छोटेडोंगर की है उस वक्त जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। उस समय सर्चिंग के दौरान एक CAF के जवान आईईडी की चपेट में आ गया। जिसमें CAF के 9वी वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शाहिद हो गए। एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है जिनकी प्राथमिक उपचार कराया गया है।
पिछले तीन दनों में तीसरी घटना
बतादें की आईईडी ब्लास्ट की यह तीसरे दिन में तीसरी घटना है सोमवार को सुकमा में IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए थे जिसके बाद उनको एयर लिफ्ट कर रायपुर इलाज के लिए लाया गया था। वहीं मंगलवार को सुकमा में नवीन कैंप के पास सर्च के दौरान एक CRPF का जवान IED की चपेट में आ गया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। आज यह तीसरी घटना नारायणपुर में हुई है।
पीएम मोदी, अमित शाह कुछ देर में पहुंचेगे छत्तीसगढ़
बतादें कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह है। जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, समेत 6 राज्यों के सीएम केंद्रीय मंत्री कुछ देर में शामिल होने पहुंच रहे हैं। नक्सलियों ने नए सीएम के शपथ से पहले फिर अपने छत्तीसगढ़ में मौजूदगी का एहसास दिला दिया है।
गृह मंत्री शाह ने कहा था नक्सलवाद का होगा खात्मा
बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ डर के समय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में एक सभा के दौरान यह कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द ही नक्सलवाद का खत्म होने जा रहा है। गृहमंत्री शाह ने उसे समय नक्सलवाद को खत्म करने की सौगंध भी खाई थी। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बन गई है। अब देखना होगा कि नक्सलवाद के खिलाफ इस सरकार का किस तरह का कड़ा रुख देखने को मिलता है।