‘फाइटर’ से लेकर ‘कल्कि’ तक, जनवरी में ये फिल्में होंगी रिलीज, देंखे लिस्ट…
बॉलीवुड के लिए साल 2023 बहुत ही शानदार रहा है। कोविड के बाद से ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दोबारा उसी जोन में लौटने की कोशिश कर रही थी जब थिएटर्स में शोज हाउसफुल हुआ करते थे। शाहरुख खान की बॉक्स ऑफिस पर वापसी के साथ ही इंडस्ट्री ने भी जोरदार कमबैक किया। इस साल ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर-2’, ‘टाइगर-3’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं, और अब ‘डंकी’ के साथ साल खत्म होने जा रहा है। अब सबकी नजरें अगले साल आने वाली फिल्मों पर हैं।
टकटकी लगाकर बैठे हैं फैंस
साल 2024 को दमदार शुरुआत देने के लिए प्रभास और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स कमर कस चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि साल 2024 के जनवरी महीने में कौन सी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिन पर बॉलीवुड फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं।
दमदार शुरुआत करेंगे प्रभास
साल 2024 की शुरुआत को दमदार बनाने के लिए प्रभास पहला कदम उठाएंगे। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में प्रभास दमदार एक्शन करते दिखाई पड़ेंगे।
आएगी 600 करोड़ की फिल्म
जहां Kalki 2898 AD का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है वहीं इसके बाद आ रही फिल्म ‘फाइटर’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों का भी इंतजार
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी जबरदस्त एक्श मूवी ‘फाइटर’ के अलावा फैंस करण बूलानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रुसलान’ और ‘हनुमान’ को भी जनवरी के महीने में ही एन्जॉय कर पाएंगे। ये सभी फिल्में फुल ऑफ एक्शन हैं, जिनका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
दमदार रहेगा साल 2024
साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में ‘सालार’ और ‘कांतारा – चैप्टर 1’ जैसी फिल्में भी शुमार हैं। इसके अलावा बड़े मियां छोटे मियां, सिंघम 3 और योद्धा जैसी फिल्में भी इसी 2024 में ही रिलीज होनी हैं।