यूपी: दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, तलाश में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला

अलीगढ़ कोतवाली के मुंशियाने में शुक्रवार दोपहर हुए गोलीकांड के आरोपी दरोगा का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। सोमवार को न्यायालय ने दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। अब दरोगा पर इनाम घोषित करने की तैयारी चल रही है।

शुक्रवार दोपहर तुर्कमान गेट चौकी क्षेत्र के हड्डी गोदाम इलाके की 55 वर्षीय इशरत निगार अपने बेटे ईशान संग कोतवाली गई थीं। तभी वहां भुजपुरा चौकी के प्रभारी दरोगा मनोज शर्मा खड़े-खड़े पिस्टल को चेक करने लगे और फायर कर दिया। जिससे गोली दरवाजे की ओर खड़ी महिला की कनपटी के पास लगी।

वहीं दरोगा की मेरठ में रह रही पत्नी और बेटी भी गायब हैं। हालांकि कई रिश्तेदार पुलिस ने दबाव बनाने के लिए हिरासत में ले रखे हैं। उधर, आरोपी दरोगा की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, बागपत व हापुड़ आदि में दबिश दे रही हैं।

शहर कोतवाली में दरोगा की पिस्टल से चली गोली से घायल महिला का अलीगढ़् मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। सोमवार को महिला का सिटी स्कैन कराया गया। अब गले में छेद करने की तैयारी की जा रही है।

उपचाराधीन महिला का हुआ सिटी स्कैन

मेडिकल कॉलेज में आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के चिकित्सकों की विशेष टीम महिला का उपचार कर रही है। न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेँट, मेडिसिन डिपार्टमेंट, सर्जरी डिपार्टमेंट समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक उपचार में लगे है। महिला का ट्रामा सेंटर बिल्डिंग में पहली मंजिल पर उपचार चल रहा है। उनको आइसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी कॉलेज के चिकित्सकों से पल पल की जानकारी जुटा रहे है। सोमवार को महिला का सिटी स्कैन कराया गया।

उसमें कुछ कण पाया गया है, उसको निकालने का चिकित्सको की टीम प्रयास कर रही है। वहीं उपचार में अब एनेस्थिसिया डिपार्टमेंट की सहायता भी ली जा रही है। एनेस्थिसिया की मदद से महिला के गले में छेद करने की तैयारी चल रही है। ताकि लंबे समय तक वेंटीलेटर पर रहने के चलते उनको किसी तरह का इंफेक्शन न हो सके।

परिजन जुटा रहे पल पल की जानकारी

महिला के उपचार के बीच जहां तीन दिन बाद जनप्रतिनिधियों का तांता लगना कम हुआ, वहीं परिजन चिकित्सकों की टीम से पल पल की जानकारी जुटा रहे है। महिला के दूर दराज से रिश्तेदार भी मेडिकल कॉलेज हाल जानने पहुंच रहे है। मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर के ग्राउंड फ्लॉर से लेकर ऊपरी मंजिल तक जहां कई पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है, वहीं कॉलेज परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी तैनात की गई है।

महिला के शरीर में नहीं फंसी कोई गोली

महिला के शरीर में किसी तरह की कोई गोली नहीं फंसी है। गालीकांड के समय दरोगा की पिस्टल से चली गोली महिला के सिर के आरपार हो गई थी। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि महिला के शरीर में किसी तरह की कोई गोली नहीं फंसी है। उन्होंने अपील भी की कि इस तरह की भ्रांतियां न फैलायी जाए। सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि महिला के शरीर से गोली घटना वाले दिन भी बाहर निकल गई थी। गोली को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

टीमें की गई हैं रवाना

सीओ प्रथम अभय पांडेय के अनुसार गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अब अगर जल्द दरोगा नहीं पकड़ा गया या हाजिर हुआ तो इनाम घोषित करने की प्रक्रिया की जाएगी। दो टीमें आगरा व मेठर-गाजियाबाद में लगातार दरोगा को तलाश रही हैं।

क्‍या बोली पुलिस

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी दरोगा के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हो गये है। तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के पश्चात जेल भेजा जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker