डंकी की रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे शाहरुख खान, साल में तीसरी बार लगाई हाजिरी
शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख अब माता वैष्णो के दर्शन करने पहुंचे। दरअसल, वैष्णो देवी मंदिर के पास से शाहरुख का वीडियो सामने आया है। वीडियो में शाहरुख अपनी टीम और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि कोई शाहरुख को पहचाने ना इसलिए उन्होंने जैकेट और कैप से चेहरा छिपाया है।
तीसरी बार पहुंचे
बता दें कि शाहरुख तीसरी बार माता के दर्शन करने गए हैं। इससे पहले पठान और जवान की रिलीज से पहले भी शाहरुख, वैष्णो देवी मंदिर गए थे और यह तो सब जानते हैं कि ये दोनों फिल्म सुपरहिट रही हैं। अब शाहरुख और फैंस को उम्मीद है कि किंग खान की साल की यह तीसरी फिल्म भी धमाका करेगी। फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होगी जिसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।
डंकी की कहानी
डंकी के बारे में बता दें कि इसमे उन लोगों की कहानी दिखाई है जिसमें लोग अवैध तरीके से दूसरे देश जाते हैं। फिल्म में दिखाया है कि शाहरुख और कुछ लोग विदेश में अच्छी कमाई करने के लिए ऐसे ही जाते हैं, लेकिन फिर उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यही फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल हैं।
फिल्म को लेकर एक्साइटेड शाहरुख
इस फिल्म के जरिए शाहरुख और राजकुमार पहली बार साथ में काम करने वाले हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म को लेकर शाहरुख ने कहा था, ‘राजू सर की फिल्मों की खास बात यह है कि इसमें कोई लीड एक्टर नहीं होता। फिल्म की स्टोरी ही लीड है। हां मैं फिल्म का हीरो हूं। मैं डांस करने वाला हूं, रोमांस और गाना भी गाने वाला हूं। काफी समय बाद मैं फिल्मों में रोमांस करने वाला हूं। मैंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है।’