बिग बॉस 17: विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच हुआ जमकर झगड़ा, देंखे प्रोमो…

कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बीच जमकर झगड़े होते देखने को मिले। सोशल मीडिया पर अक्सर लवीडवी फोटोज शेयर करने वाले इस कपल के रिलेशन की परतें ‘बिग बॉस 17’ में आकर खुली है। हालांकि, फैंस को इनके बीच प्यार भी देखने को मिला, लेकिन कपल के झगड़ों ने उनकी नाक में दम कर दिया है। इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता को रोता देख यूजर्स बौखला गए हैं।

विक्की-अंकिता का हुआ झगड़ा

‘बिग बॉस 17’ के हालिया एपिसोड में कोरियन सिंगर औरा (Aoora) की एंट्री दिखाई गई। उनके आने के बाद से घर का माहौल थोड़ा खुशनुमा हुआ। हालांकि, अब फिर से वही पुराने झगड़े फैंस को देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्की, अंकिता से सबके सामने रूडली बिहेव करते हैं। वह अंकिता को इतना बुरा भला कहते हैं कि एक्ट्रेस अपने आंसू नहीं रोक पातीं। 

दरअसल, विक्की, खानजादी की कुकिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए अंकिता को ताना मारते हैं। ये बात ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस से बर्दाश्त नहीं होती। अंकिता, खानजादी से खाना बनाने की टिप्स ले रही होती हैं। तभी विक्की, खानजादी से कहते हैं कि वह ही खाना बना लें। इस पर अंकिता जवाब देती हैं कि वह भी डिश अच्छी बना सकती हैं। लेकिन दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है और विक्की, अंकिता से कहते हैं, ”खानजादी तुमसे बेहतर खाना बनाती है।”

ये बात अंकिता को बुरी लग जाती है। वह कहती हैं कि मेरे हाथ का खाना नहीं है। इस पर विक्की कहते हैं, ”तुमने क्या बनाया तीन साल में।” अंकिता कहती हैं कि बना रही थी प्यार से। विक्की कहते हैं, ”प्यार मिसिंग है। जरूरत नहीं है। 100 लोग सुनते होंगे, 100 लोग देखते होंगे। इज्जत से बात कर ले। नहीं करनी बात तो मत कर।”

फैंस ने निकाली भड़ास

वाइफ के लिए विक्की जैन का ये बिहेवियर फैंस को पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अंकिता का फैन नहीं हूं…लेकिन ये जरूर कहूंगा कि विक्की तुम उसे डिजर्व नहीं करते। झगड़े के बाद भी उसने आपकी साइड ली…क्योंकि वो आपसे प्यार करती है। यहां प्यार उसकी तरफ से नहीं, आपकी तरफ से मिसिंग है…इसका क्या मतलब है कि जिंदगी बाहर भी है।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker