छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में सोमवार को विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।
IED विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी हुए घायल
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि सुकमा जिले में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था, जिसमें विस्फोट होने से दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
सुबह 10:15 बजे हुआ विस्फोट
अधिकारी ने बताया कि किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह 10:15 बजे सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान आईईडी विस्फोट हो गया।
गश्त कर रहे थे जवान
अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 217वीं बटालियन, कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन की 208वीं बटालियन और जिला बल के जवान ऑपरेशन में शामिल थे।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
उन्होंने बताया कि जब टीम सालटोंग के पास इलाके की तलाशी ले रही थी। तभी दो कर्मचारी आईईडी के संपर्क में आ गए और जोरदार विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि दोनों घायल कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।