को एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह की बढ़ी न्यायिक हिरासत
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने एक बार फिर बढ़ा दिया है। संजय सिंह की न्यायिक हिरासत अब 21 दिसंबर तक बढ़ गई है। हालांकि, इससे पहले मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में ही उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
कोर्ट ने आप सांसद को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने विशेषाधिकार मामले का उल्लंघन करने पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इससे पूर्व समिति ने 5 अक्टूबर को पेश होने के निर्देश दिए थे। लेकिन 4 अक्टूबर को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसके चलते वह पेश नही हो सके थे। साथ ही कोर्ट ने हिदायत दी है वह अपने साथियों, मीडिया के लोगो और समर्थको से ना मिले। जबकि कोर्ट ने उनकी हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी है। दूसरी ओर संजय सिंह की जमानत याचिका पर 12 दिसंबर को सुनवाई होनी है।