बिग बॉस 17: घरवालों ने पॉप सिंगर आउरा से धुलवाए बर्तन, ग्लोबल स्टार के निकले आंसू
बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी बवाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में बीते दिनों घर में एक बेहद खास सदस्य की एंट्री हुई है, जिसके आने के बाद घर का पूरा माहौल काफी लाइट और एंटरटेनिंग हो गया है। वीकेंड के वार में पॉपुलर ग्लोबल कोरिया स्टार आउरा की एंट्री हुई है। ऑरा के आने के बाद घर में काफी हंसी-मजाक देखने को मिल रहा है। लेकिन अब घर में आ ही गए हैं तो काम तो करना ही पड़ेगा। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमे ऑरा बर्तन घिसते दिख रहे हैं।
बर्तन घिसते निकले आउरा के आंसू!
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि घर वाले आउरा के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रहे हैं। एक तरफ जहां आउरा सभी को कोरियन स्टाइल की कई चीजें सिखा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भला घरवाले भी पीछे कैसे रहते। उन्होंने आउरा को घर का काम करना सिखाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आउरा बर्तन घिस रहे हैं। वहीं, बर्तन साफ करते-करते वह रोने और परेशान होने का नाटक कर रहे हैं।
अभिषेक ने आउरा को बताया अपनी गर्लफ्रेंड
इसके बाद आउरा सोफे पर बैठकर अभिषेक, अरुण और मुनव्वर से बात करते हैं। इस दौरान अभिषेक ने आउरा से पूछा कि आपकी कितनी गर्लफ्रेंड हैं। इस पर उन्होंने बताया कि चार। अब आउरा भी कहां पीछे रहने वालों में से थे। उन्होंने भी अभिषेक से पलट कर पूछा आपकी कितनी हैं। अभिषेक ने बताया कि उनकी सौ से ज्यादा गर्लफ्रेंड रही हैं। ये सुनत ही आउरा ही आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। हालांकि ये सब बस मजाक का एक पार्ट था। वहीं, आउरा विकी भैया के साथ भी मस्ती करते दिखे।