नए साल में मंदुरी एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट की उड़ान होगी शुरू, अधिकारी ने कही यह बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत विकसित मंदुरी एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने की कवायद शासन स्तर से तेज हो गई है।
दिल्ली से दो दिवसीय निरीक्षण के लिए आई डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की दो सदस्यीय टीम की निरीक्षण के बाद संभावना है कि इस माह उड़ान के लिए लाइसेंस जारी हो जाएगा और नए साल में एयरक्राफ्ट (कोड-सी) देश के विभिन्न शहरों तक उड़ान भरेगा।
लोकसभा चुनाव-2024 से पहले शुरू हो सकती है सेवा
सब कुछ ठीक रहा तो लोकसभा चुनाव-2024 से पहले मंदुरी एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू हो जाएगी।डीजीसीए की सीनियर टीम के दो अधिकारी दो दिवसीय निरीक्षण पर गुरुवार को आए थे और शुक्रवार के वाराणसी होते हुए दिल्ली चले गए। अधिकारियों ने कुछ कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। शेष के तैयारी से संतुष्ट दिखे।
छोटी मोटी कमियां जल्दी होंगी दूर
प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द जो भी छोटी कमियां हैं, उसे दूर कर लिया जाए, ताकि विमान सेवा शुरू करने में देरी न हो। टीम के निर्देश के बाद रनवे सहित आसपास की घास साफ करने के साथ ही अन्य छोटी कमियों को दूर करने में एयरपोर्ट के कर्मचारी लग गए।
अधिकारी ने कही ये बात
एयरपोर्ट अथॉरिटी वाराणसी के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि मंदुरी एयरपोर्ट से जल्द विमान सेवा शुरू कराने के लिए शासन स्तर से बहुत दबाव है। डीजीसीए की सीनियर टीम के दो अधिकारी दो दिन के निरीक्षण के बाद लौट गए हैं। हालांकि, उन्होंने कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी है, लेकिन मौखिक बातों से लगा कि वे अब तक की तैयारियों से काफी संतुष्ट है।
उन्होंने कहा कि कुछ छोटी कमियों की ओर इंगित किया है, जिसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। संभावना है कि इसी माह लाइसेंस मिल जाएगा और नए साल में एयरक्राफ्ट की उड़ान देश के विभिन्न शहरों को होने लगेगी।