यूपी: गोरखपुर, इंदौर और भागलपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, आरामदायक होगी यात्रा

नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें एक-एक फेरे लिए चलाने का जा रहा है। यह ट्रेनें भागलपुर, गोरखपुर, इंदौर के बीच 11 दिसंबर को चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें सिंगल ट्रिप में चलेंगी, जिससे वेटिंग के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शमो ने बताया कि ट्रेन नंबर 04560 भटिंडा गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 11 को भटिंडा से रात 8.55 बजे चलाई जाएगी।  यह ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी, जहां से चलकर बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम छह बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन में जनरल, एसी, स्लीपर के कोच रहेंगे। इसी क्रम में ट्रेन नंबर 04436 आनंदविहार टर्मिनल भागलपुर स्पेशल भी 11 दिसंबर को रात 10.45 बजे आनंदविहार से चलकर सुबह 8.30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर रात 11 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। तीसरी ट्रेन नंबर 04007 दिल्ली सरायरोहिला इंदौर स्पेशल दिल्ली सरायरोहिला से रात 9.25 बजे चलकर झांसी होते हुए अगली दोपहर 3.30 इंदौर पहुंचेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker