पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानिए क्या है रेट…
नौकरी करने वालों के लिए वीकेंड (शनिवार-रविवार) किसी गोल्ड से कम नहीं है। हफ्ते भर की थकान से राहत और अपने परिवार के साथ समय बीताने का यह सबसे अच्छा दिन होता है। कई लोग तो वीकेंड पर अपने दोस्तों या परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं।
ऐसे में अगर आपके पास कोई वाहन है और आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह जान लीजिए कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का क्या भाव है ताकी आप उस हिसाब से अपना बजट बना सके।
कच्चा तेल हुआ महंगा
आपको बता दें कि कल वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत बढ़कर 75.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था जिसके बाद आज सुबह तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमत तय की है।
किस शहर में क्या है तेल का भाव?
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:
शहर पेट्रोल (कीमत रुपये प्रति लीटर) डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
नई दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
नोएडा 96.64 89.82
गुरुग्राम 96.77 89.65
लखनऊ 96.57 89.76
तिरुवनंतपुरम 109.73 98.53
मुंबई 106.31 94.27
चैन्नई 102.63 94.24
पटना 107.24 94.04
बेंगलुरु 102.03 87.97
चंडीगढ़ 96.20 84.26
हैदराबाद 109.66 97.82
जयपुर 108.48 93.72
भुवनेश्वर 103.04 94.61