एनिमल के बाद इन तीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे बॉबी देओल, देंखे लिस्ट…
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की दूसरी सिनेमाई पारी पहले भी पहली की ही तरह शानदार साबित हो रही है। बॉबी देओल ने बीते कुछ सालों में क्लास ऑफ 83, लव हॉस्टल और आश्रम से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं इन दिनों वो संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल के लिए वाहवाही लूट रहे हैं। ‘एनिमल’ में बॉबी का रोल भले ही छोटा है लेकिन उन्हें बहुत तारीफें मिल रही हैं। एनिमल के बाद दर्शकों को बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों का इंतजार है।
अपने 2: देओल फैमिली की फिल्म अपने, साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉबी देओल, सनी देओल और धर्मेंद्र नजर आए थे। फिल्म में शिल्पा शेट्टी और कटरीना कैफ भी प्रमुख किरदारों में थे। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और फैन्स को अब इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है। कुछ वक्त पहले बॉबी देओल ने न्यूज एजेंसी एएनएआई संग बातचीत में अपने 2 पर मुहर लगाई थी और कहा था कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
श्लोक- द देसी शेरलॉक: बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘श्लोक- द देसी शेरलॉक’भी शामिल है। फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है और फिल्म में बॉबी के साथ ही अनन्या बिरला नजर आएंगी। 2022 दिसंबर में बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर फिल्म के शूटिंग पोस्ट की एक तस्वीर शेयर की थी। इस शॉट में बॉबी देओल कुणाल के साथ समंदर के बीच एक यॉट में थे।
हाउसफुल 5:फिल्म हाउसफुल सीरीज की अभी तक 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें पसंद किया गया है। कुछ वक्त पहले ही फिल्म की पांचवी किश्त यानी हाउसफुल 5 का ऐलान किया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे और फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी। फिल्म की आधिकारिक स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में बॉबी भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे।