जानिए कब है मासिक शिवरात्रि, इस तरह करें भगवान शिव की पूजा
हिंदू धर्म में देवों के देव महादेव की आराधना के लिए हर माह मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह में मासिक शिवरात्रि 11 दिसंबर को मनाई जाएगी। मासिक शिवरात्रि हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है और इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि पर यदि भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है तो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
11 दिसंबर को बनेंगे 3 शुभ योग
पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, 11 दिसंबर को मासिक शिवरात्रि पर दुर्लभ सुकर्मा और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। पंचांग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 11 दिसंबर को सुबह 07.10 बजे शुरू होगी और मिनट 12 दिसंबर को सुबह 06.24 बजे खत्म होगी।
सर्वार्थ सिद्धि योग
पंडित चंद्रशेखर मलतारे के अनुसार, मासिक शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 12.14 बजे होगा, जो 12 दिसंबर तक सुबह 7.04 बजे तक रहेगा। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
सुकर्मा योग
इसके अलावा मासिक शिवरात्रि के दिन ही रात को 8.59 बजे से सुकर्मा योग निर्मित होगा। इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.53 से शुरू होगा और 12.35 बजे तक रहेगा। गोधूलि बेला संध्याकाल 05.22 बजे से लेकर 05.50 बजे तक रहेगी।