बिहार: स्कूल में मध्याह्न भोजन में मिला कीड़ा, बच्चों ने थाने में जमकर किया हंगामा
ढाका प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नरकटिया में मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने पर मंगलवार को बच्चों ने जमकर हंगामा किया। इस बात से नाराज शिक्षक द्वारा बुधवार को बच्चों की पिटाई भी की गई। इसके बाद यह मामला थाना पहुंचा।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक के साथ प्रधानाध्यापक को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में विद्यालय के छात्र सुधीर कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि मंगलवार को विद्यालय में भोजन परोसे जाने के बाद सोयाबीन (सोयाबड़ी) में कीड़ा निकला था।
इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की गई। मगर एचएम ने धमकाते हुए कहा कि जो परोसा जा रहा है वह खाओ। इसके बाद बच्चे हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंची पुलिस ने तत्काल मामले को शांत कराया। स्कूली छात्र संदीप कुमार, अनुज कुमार, संटू कुमार, सन्नी कुमार, अनुराग कुमार आदि ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने से भड़के प्रधानाध्यापक सुभाष चौधरी, शिक्षक रंजीत कुमार एवं अशोक कुमार के द्वारा मारपीट भी की गई।
बच्चे पहुंच गए थाना
बच्चों ने पुन: थाना पहुंचकर इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से कर दी। पुलिस भी हरकत में आ गई और आरोपित शिक्षक को थाने ले आई। पुलिस को दिए आवेदन में वार्ड सदस्य प्रमोद मिश्र को भी आरोपित किया गया है। इधर, प्रधानाध्यापक संतोष चौधरी ने बताया कि वार्ड सदस्य प्रमोद मिश्र ही मध्याह्न भोजन का काम देखते हैं। इस संबंध में रसोईया नेमा देवी ने बताया कि सोयाबीन में कीड़ा निकला था।
जितने भी सोयाबीन थे, फोड़ने के बाद उनमें से कीडे निकल रहे थे। मध्याह्न भोजन की सामग्री की आपूर्ति चयनित एजेंसी द्वारा की जाती है। ग्रामीण विजय पंडित सहित अन्य लोगों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से मध्याह्न भोजन की स्थिति दयनीय है। मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं परोसा जाता है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार सिंह से अनभिज्ञता प्रकट की। जबकि थानाध्यक्ष मुकेशचंद्र कुमर ने कहा कि बच्चों को पिटने के आरोपित शिक्षक एवं एचएम से पूछताछ की जा रही है। दोषी के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मामले में एसडीओ इफ्तेखार अहमद ने बताया कि मामले की जांच के लिए बीईओ को निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।