दिल्ली में लूटपाट का विरोध करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, पढ़ें खबर…
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में लूटपाट का विरोध करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना बीते सोमवार रात की है।
जानकारी के अनुसार मृतक तोमर कॉलोनी का रहने वाला था। वह मुखर्जी नगर में नौकरी करता था।
बताया जा रहा है कि घटना वाली रात ड्यूटी खत्म करने के बाद वह घर लौट रहा था तभी धीरपुर आईटीआई के पास कुछ बदमाशों ने रोककर उससे लूटपाट शुरू कर दी।
विरोध करने पर एक ने उसे चाकू मार दिया था। राहगीरों की सूचना पर उसे उपचार के लिए सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया था, जहां उपचार के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई।