उत्तराखंड: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले कई जगह हंगामा, पढ़ें पूरी खबर…

देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले बुधवार को कई जगह विवाद की स्थिति बनी। ओल्ड मसूरी रोड पर हयात होटल को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत के विरोध में लोग उतर आए। तहसील चौक पर दोपहर के वक्त दुकानें बंद करवाकर शटर पर पेंट करवाने के विरोध में व्यापारी लामबंद हो गए। यही नहीं, कौलागढ़ में भी सड़क किनारे अस्थाई दुकानें हटाने पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।

विधायक के दखल के बाद माने व्यापारी तहसील चौक पर बुधवार दोपहर दुकानें बंद करवाकर शटर पेंट करने को लेकर व्यापारियों ने सख्त नाराजगी जताई। व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। विधायक खजानदास तक यह मामला पहुंचा तो उन्होंने एमडीडीए के अफसरों को फोन पर दुकानों के शटर पर पेंट का काम दिन की बजाय रात को कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जाकर व्यापारी शांत हुए।

बुलडोजर के साथ पहुंची टीम पर भड़क गए लोग

ओल्ड मसूरी रोड से होटल हयात रीजेंसी जाने वाली सड़क की मरम्मत के लिए पहुंची टीम को भी विरोध झेलना पड़ा। यहां बुलडोजर और जेसीबी के साथ टीम बुधवार सुबह पहुंची थी। आरोप है कि होटल के लिए निजी भूमि से सड़क जा रही है, जिसे पक्का करने का प्रयास किया गया। कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली की मौजूदगी में तहसील प्रशासन के साथ वार्ता के बाद होटल की सड़क के गड्ढे ही भरे जा सके। इस दौरान आनंद प्रधान, चेतन सिंह, हुकुम सिंह, चेतन सिंह, पूर्व पार्षद सुशांत बोहरा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन थापली, रितेश जोशी मौजूद रहे।

बोर्ड लगाने का विरोध करने वालों को नोटिस

इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एमडीडीए शहर के मुख्य मार्गों के किनारे दुकानों पर एक रंग-रूप के बोर्ड लगवा रहा है। पर कई जगह व्यापारियों ने इसका विरोध किया। कुछ लोग इन बोर्डों की गुणवत्ता खराब बता रहे हैं और कुछ बिजली नहीं होने की बात कहकर पहले से लगे बोर्ड बदलवाने का विरोध कर रहे हैं। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि फसाड पॉलिसी के उल्लंघन पर दुकानदारों को नोटिस भेजे जाएंगे।

बिंदाल-कौलागढ़ में व्यापारियों का हंगामा

बिंदाल पुल के आसपास एवं शहर के कई और इलाकों में व्यापारियों ने एमडीडीए की ओर से दुकानों के बोर्ड बदलने को लेकर भी नाराजगी जताई। कई दुकानों पर एमडीडीए की टीम नए बोर्ड नहीं लगा पाई। कौलागढ़ रोड पर कई जगह सड़क के आसपास बनी अस्थाई दुकानों को हटवाने के दौरान दुकानदारों ने विरोध किया। यहां लोगों ने सड़क जाम करने की भी कोशिश की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker