शाओमी ने Redmi 13C स्मार्टफोन भारत में किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए Redmi 13C स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Redmi 13C सीरीज में कंपनी ने 4G और 5G वेरिएंट पेश किया है।

आइए जल्दी से Redmi 13C स्मार्टफोन के दोनो वेरिएंट के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डाल लें-

Redmi 13C स्मार्टफोन (4G वेरिएंट)

प्रोसेसर-Redmi 13C स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले-फोन को 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB

कैमरा-रेडमी का यह फोन 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी- Redmi 13C स्मार्टफोन (4G वेरिएंट) को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- रियलमी का नया फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है।

Redmi 13C 5G

प्रोसेसर-Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले-फोन को 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB

कैमरा-रेडमी का यह फोन 50MP प्राइमरी सेंसर, AI Cam और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी- Redmi 13C स्मार्टफोन (4G वेरिएंट) को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- रियलमी का नया फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है।

Redmi 13C स्मार्टफोन की पहली सेल

Redmi 13C (4G वेरिएंट) स्मार्टफोन की पहली सेल 12 दिसंबर दोपहर 12 बजे से होने जा रही है। इसी के साथ Redmi 13C (5G वेरिएंट) की पहली सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे से होगी।

Redmi 13C की कीमत

Redmi 13C (4G वेरिएंट) को स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ 7999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8999, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9999 और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 11499 रुपये है।

Redmi 13C (5G वेरिएंट) को स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12499 और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 14499 रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker