ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ से अनिल कपूर का लुक रिवील, कमांडिंग ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे एक्टर

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड कर रही है। पहली बार मूवी में ऋतिक की दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इन दोनों ऐक्टर्स के फर्स्ट लुक रिवील किया जा चुके हैं। वहीं, अब अनिल कपूर का भी फर्स्ट लुक आउट हो चुका है।

‘फाइटर’ से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक जारी

बॉलीवुड के ‘मिस्टर इंडिया’ इन दोनों हालिया रिलीज ‘एनिमल’ को लेकर छाए हुए हैं। वह फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के रोल में है। बॉक्स ऑफिस पर की मूवी धमाल मचा रही है। सख्त और बिजी पिता के रोल में अनिल कपूर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब ‘एनिमल’ के बाद अनिल कपूर ‘फाइटर’ बनकर सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।

‘रॉकी’ बनकर देंगे दस्तक

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अनिल कपूर, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के रोल में होंगे। मेकर्स ने उनका दमदार और जबरदस्त लुक शेयर किया है, जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे। खुद अनिल कपूर ने भी फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है।

गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी फिल्म

सिद्धार्थ आनंद इस साल रिलीज हुई ‘पठान’ मूवी के साथ सुर्खियों में आए। शाह रुख खान की इस मूवी के डायरेक्टर वही हैं। अब वह ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर को लेते हुए फाइटर की तैयारी में हैं। ऑडियंस को फाइटर की उड़ान के लिए अपने कैलेंडर में अगले साल की 25 जनवरी की डेट मार्क करनी होगी। बता दें कि ‘फाइटर’ इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker