छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जाते ही रायपुर महापौर की मुश्किलें बढ़ी, जानिए वजह…
प्रदेश में जहां एक तरफ भाजपा की वापसी हुई वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महापौर की कुर्सी खतरें में आ गई है। बीजेपी का पार्षद दल नगर निगम में अपनी 31 पार्षदों के साथ बैठक कर रहा है। 70 वार्डों का नगर निगम रायपुर में कांग्रेस के 34 और 5 निर्दलीय के साथ सत्ता में बैठी थी इन्हीं बहुमत के साथ रायपुर के महापौर एजाज़ ढ़ेबर को बनाया गया था।
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के कई पार्षद और निर्दलीय पार्षद उनके संपर्क में है नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर एजाज देवर से इस्तीफा देने की मांग कर रही है बीजेपी का यह भी कहना कहना है कि महापौर को गलत तरीके से चुना गया था इसलिए उनको खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
वही कल देर रात महापौर एजाज देवरा पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास पहुंचे थे साथ ही कांग्रेस पार्षद जितेंद्र अग्रवाल भी मोहम्मद अकबर के मौदहापारा निवास में देर रात पहुंचे थे। माना जा रहा है कि बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव की बात को लेकर महापौर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के घर मंथन करने पहुंचे थे। महापौर ढ़ेबर बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव की बात को सिरे से नकार रहे हैं उनका कहना है की हवा बाजी से अविश्वास नहीं लाया जा सकता है।
रायपुर नगर निगम के पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा के बीजेपी में शामिल होने की कवायत भी तेज हो गई है कहीं ना कहीं बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते हैं। कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय विधानसभा चुनाव में खड़े होने के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है अब यह देखने वाली बात होगी कि कुकरेजा भाजपा में शामिल होते हैं कि नहीं।
भाजपा की जीत के साथ ही बुल्डोजर की एंट्री
भाजपा की प्रदेश में सरकार बनते ही राजधानी में बुल्डोजर की एंट्री हो गई है। अभी भाजपा की सरकार बनते दो ही दिन हुए हैं उसके साथ ही अपराधियों और राजधानी के अवैध ठिकानों पर बुल्डोजर चलना शुरु हो गया है। आज राजधानी रायपुर के मोती बाग स्थित सालेम स्कूल के पास नगर निगम की टीम ने अवैध चौपाटी हटाते हुए बुल्डोजर चलाया है। नगर निगम ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के पास इस तरह की चौपाटी से माहौल खराब हो रहा था जिससे अपराधिक गतिविधियां तेज हो रही थी। जिस वजह थे नगर निगम ने पहले ही सभी को नोटिस जारी किया था लेकिन अब तक दुकानें नहीं हटाई गई जिसके कारण निगम की कार्रवाई की गई है।