MP तक तूफान मिचौंग का असर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ का असर मध्य प्रदेश तक देखा जा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की ओर से साझा किए गए अपडेट के मुताबिक, तूफान का असर खास तौर पर सूबे के पूर्वोत्तर हिस्से पर देखा जा सकता है। तूफान के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान सूबे के कई इलाकों में जोरदार बारिश देखी जा सकती है। सूबे में तूफान ‘मिचौंग’ का प्रभाव दो दिनों तक कायम रह सकता है। सूबे के रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश तक की संभावना जताई जा रही है।
फिलहाल, राजधानी भोपाल सहित समूचे मध्य प्रदेश में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के प्रभाव के कारण पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। तूफान के कारण अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में मौजूद है। वहीं एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणपूर्व अरब सागर पर केंद्रित है। साथ ही चक्रवात मिचौंग एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील हो गया है। इसके प्रभाव से तटीय आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। कुछ जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश की संभावना है।
समाचार एजेंसी यूनिवार्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ का असर दो दिन तक देखा जा सकता है। इसके प्रभाव के कारण सूबे के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है। दो दिन बाद बादल छंटने लगेंगे और मौसम साफ होगा लेकिन कुछ जगहों पर कोहरे की समस्या देखी जा सकती है। आसमान के साफ होने के बाद ठंड में भी इजाफा होने की संभावना है। अगले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।