इस साउथ एक्ट्रेस ने की ‘एनिमल’ की तारीफ, ट्रोल होने के बाद पोस्ट किया डिलीट
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी खबर बनी हुई है। फिल्म रिलीज के पहले से चर्चा बटोर रही है। वहीं, अब थिएटर्स में धमाका कर रही है। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी एनिमल की ही दहाड़ सुनाई दे रही है।
एनिमल ने दर्शकों के साथ-साथ कई बड़े स्टार्स को भी इम्प्रेस किया। फिल्म के लिए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और एक्टर रणबीर कपूर दोनों तारीफें बटोर रहे हैं।
शेयर कर डिलीट किया पोस्ट
एनिमल की तारीफ करने वालों की लिस्ट में साउथ की बड़ी एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस ने फिल्म देखने के बाद अपना अनुभव शेयर किया। तृषा कृष्णन ने एनिमल के लिए अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, लेकिन थोड़ी देर बाद इसे डिलीट कर दिया।
एनिमल की तारीफ पड़ी भारी
तृषा कृष्णन ने एनिमल से रणबीर कपूर का एक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में फिल्म का कल्ट बताया। हालांकि, फिल्म की तारीफ करना एक्ट्रेस को महंगा पड़ गया। दरअसल, कुछ दर्शकों को एनिमल मिसोजिनिस्ट लगी। ऐसे में तृषा को एनिमल की तारीफ करना मुश्किल में डाल दिया और वो ट्रोल होने लगी।
ट्रोलिंग पर डिलीट किया पोस्ट
एनिमल को लेकर शुरू हुई इस कॉन्ट्रोवर्सी को और न बढ़ाते हुए तृषा कृष्णन ने तुरंत अपना पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। हालांकि, इतनी देर में एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यहां देखें तृषा कृष्णन का एनिमल पोस्ट…
एनिमल ने किया कितना बिजनेस ?
रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। ओपनिंग वीकेंड पर एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, हिंदी बेल्ट में फिल्म की नेट कमाई 161 करोड़ पहुंच गई है।