Ind vs SA: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का किया ऐलान

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टी-20, वनडे और टेस्ट टीम का एलान हो गया है। कप्तान टेम्बा बावुमा और फास्ट बॉलर कगिसो रबाडा तो वनडे और टी-20 से आराम मिला है, जबकि दोनों ही टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि 10 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। दोनों ही टीमों के बीच आखिरी सीरीज टेस्ट सीरीज रहेगी, जिसका समापन 7 जनवरी 2024 को होगा।

SA vs IND: भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए South Africa की टीम का हुआ ऐलान

दरअसल, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस स्क्वॉड का एलान करते हुए बताया कि टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को व्हाइट बॉल क्रिकेट से आराम दिया गया है, ताकि वह टेस्ट में शानदार वापसी कर सके।

वहीं, एडन मार्करम (Aiden Markram) को भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों के लिए ही टीम की कमान सौंपी गई हैं। बता दें कि मार्को जॉनसन, लुंगी एनगिडी और गेराल्ड कोएत्जी पहले दो टी-20 मैचों के लिए चुना गया है। हालांकि, ये दोनों ही प्लेयर आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और सीधा टेस्ट में वापसी करेंगे।

SA vs IND: साउथ अफ्रीका की T20I टीम इस प्रकार-

एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहले और दूसरे T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20ई), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स

SA vs IND: साउथ अफ्रीका की ODI टीम इस प्रकार-

एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन। काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स

SA vs IND: साउथ अफ्रीका की Test टीम इस प्रकार-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker