दिल्ली में बारिश के कारण18 उड़ानों को किया गया डायवर्ट, पढ़ें पूरी खबर….
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे के बीच दिल्ली जाने वाली 18 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। 18 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर के बीट डायवर्ट किया गया है।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, ‘दिल्ली में खराब मौसम के कारण आज सुबह 7:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच 18 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर के लिए डायवर्ट किया गया।’ उल्लेखनीय है कि, विस्तारा ने शनिवार को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट UK906 को अहमदाबाद से अहमदाबाद ही डायवर्ट करने की घोषणा की। वहीं, मुंबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान UK954 को जयपुर के लिए रीडायरेक्ट किया गया।
दिल्ली की आबोहवा अब भी बेहद खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के कारण बच्चों को खांसी हो रही है। एक स्थानीय निवासी, राहुल सचदेवा ने ANI को बताया, ‘मैं अपनी बेटी के साथ सेगवे के लिए यहां आया था। अगर प्रदूषण कम होता तो मजा दोगुना हो जाता। प्रदूषण के कारण हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बच्चे खांस रहे हैं।’
GRAP 3 हटाने की घोषणा
विभिन्न शहरों के AQI के मुताबिक, आनंद विहार 388 पर, अशोक विहार 386 पर, लोधी रोड 349 पर, और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 366 पर बना हुआ है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-3 को हटाने की घोषणा की। हालांकि, उन्होंने ग्रैप-1 और ग्रैप-2 को सख्ती से लागू करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।