गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली लेन पर आपस में तीन गाड़ियों की हुई भिड़ंत
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह दस बजे तीन गाड़ियां टकरा गईं। यह हादसा गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली लेन पर कल्लूगढ़ी फ्लाईओवर के ऊपर हुआ है।
पुलिस का कहना है कि सुबह एक गाड़ी के आगे बच्चे के चोटिल होने की सूचना है। बच्चे को बचाने के चक्कर में तीनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह सवा दस बजे सूचना मिली कि तीन गाड़ियां डीएमई पर टकरा गई हैं। मसूरी थानाक्षेत्र में कल्लूगढ़ी फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ है।
कैसे गाड़ी के आगे आया बच्चा किया जा रहा पता
हादसे में कार सवार कोई घायल नहीं हुआ है। सूचना बच्चे को बचाने के चक्कर में गाड़ियां टकराने की है, लेकिन बच्चे का अभी पता नहीं चल पाया है कि वह घायल हुआ है या सड़क पार कर गया था।
जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पैदल लोगों की आवाजाही नहीं होती है। ऐसे में गाड़ी के आगे बच्चा कैसे आया इसका पता किया जा रहा है।