भोपाल के होटल से युवक-युवती के शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल, भोपाल के हनुमानगंज थाना पुलिस ने बुधवार शाम इलाके की एक होटल से युवक-युवती के शव बरामद मिले। युवती का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि युवक का शव पलंग पर पड़ा था। उसके गले में भी फंदा कसा हुआ मिला है। दोनों कटनी के रहने वाले थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस का कहना है कि संभवत: सामाजिक कारणों के चलते दोनों ने इस तरह का कदम उठाया है। उनके स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है। गुरुवार को स्वजनों की उपस्थिति में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर कमरा लेकर ठहरे थे युवक-युवती

हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि हमीदिया रोड स्थित होटल बंजारा प्रबंधन ने बुधवार शाम थाने में सूचना दी थी। उसमें बताया कि मंगलवार रात एक युवक-युवती होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर कमरा लेकर ठहरे थे, लेकिन वह अभी तक कमरे से बाहर नहीं निकले हैं। कोई अनहोनी की आशंका है।

तलाशी में मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो एक युवती का शव फांसी पर लटका था, जबकि युवक का शव पलंग पर पड़ा था। उसके गले में भी फंदा कसा हुआ था। तलाशी में मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

उनके पास मिले पहचान पत्र से युवक की पहचान कटनी निवासी मनीष चक्रवर्ती और कटनी निवासी किरण केवट के रूप में हुई। युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष एवं युवती की 19 वर्ष है। दोनों के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker