Xiaomi और Redmi के पुराने स्मार्टफोन हो जाएंगे नए, इन डिवाइस को मिला HyperOS अपडेट

शाओमी ने हाल ही में MIUI Android OS की जगह एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम Xiaomi HyperOS को पेश किया है। दरअसल पहले Xiaomi 14 series में ही इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को प्री-इन्स्टॉल कर दिया गया था।

वहीं अब धीरे-धीरे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को दूसरे डिवाइस के लिए भी पेश किया जा रहा है। इसी कड़ी में शाओमी और रेडमी के कुछ डिवाइस के नाम सामने आए हैं, जिनमें इस Xiaomi HyperOS अपडेट दिए जाने की खबर है।

किन स्मार्टफोन को मिलेगा लेटेस्ट ओएस

  • Xiaomi 12S Ultra
  • Xiaomi 12S Pro
  • Xiaomi 12S
  • Xiaomi 12 Pro
  • Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition
  • Xiaomi 12
  • Xiaomi Pad 5 Pro 12.4
  • Redmi K50 Ultra
  • Redmi K50 Gaming Edition
  • Redmi K50 Pro
  • Redmi K50

HyperOS फीचर्स

शाओमी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS की बात करें तो यह MIUI ओएस (Xiaomi’s MIUI operating system) के सक्सेसर के रूप में पेश हुआ है।

HyperOS को कंपनी ने परफोर्मेंस सुधार, एआई इंटीग्रेशन, क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी और प्राइवेसी-सिक्योरिटी की बेहतर सुविधा के साथ लाया है-

  1. परफोर्मेंस सुधार के साथ यूजर्स को फास्टर बूट टाइम्स, स्मूदर एनिमेशन, बेहतर बैकग्राउंड की सुविधा मिलती है।
  2. HyperOS के साथ कंपनी ने एआई-पावर्ड फीचर्स को पेश किया है। इन फीचर्स में टेक्स्ट जनरेशन, डूडल टू इमेज कनवर्जन, लैंग्वेज टू इमेज सर्ज जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
  3. HyperOS के साथ यूजर को शाओमी और रेडमी डिवाइस के साथ पहले से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। यूजर लैपटॉप के साथ फोन का इस्तेमाल वेबकैम के तौर पर कर सकता है।
  4. HyperOS के साथ यूजर को प्राइवेसी के लिए एडवांस एनक्रिप्शन, ग्रांड परमिशन मैनेजमेंट की बेहतर सुविदा पेश की गई है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker