Xiaomi ने Redmi K70 Series में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए  Redmi K70 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Redmi K70E, Redmi K70, Redmi K70 Pro पेश किए हैं। आइए जल्दी से इन तीनों ही स्मार्टफोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं-

Redmi K70E

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Redmi K70E को MediaTek Dimensity 8300-Ultra चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- Redmi K70E को 6.67 इंच OLED आई-प्रोक्टेशन स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- Redmi K70E स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+1TB में लाया गया है।

कैमरा- Redmi K70E को ट्रिपल कैमरा सेटअप 64MP+8MP+2MP और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी- Redmi K70E को 5,500mAh बैटरी और 90W रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

कलर- Redmi K70E को Ink Feather, Clear Snow और Shadow Green में खरीद सकते हैं।

कीमत

  1. Redmi K70E के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,497 रुपये) है।
  2. Redmi K70E के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2199 युआन (लगभग 25,847 रुपये) है।
  3. Redmi K70E के 16GB+1TB टॉप वेरिएंट की कीमत 2599 युआन (लगभग 30,549 रुपये) है।

Redmi K70, K70 Pro

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Redmi K70 को Snapdragon 8 Gen 2 और Redmi K70 Pro को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले-Redmi K70 और Redmi K70 Pro को 6.67 इंच TCL C8 OLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000 nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज

  • Redmi K70 को 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, 16GB+1TB वेरिएंट में लाया गया है।
  • Redmi K70 Pro को 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, 24GB+1TB वेरिएंट में लाया गया है।

कैमरा- Redmi K70 और Redmi K70 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। Redmi K70 में 50MP+8MP+2MP और Redmi K70 Pro में 50MP+12MP+16MP सेटअप मिलता है। दोनों फोन में 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

बैटरी- Redmi K70 दोनों ही फोन को 5,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

कलर

  • Redmi K70 को Mo Yu, Qingxue, bamboo moon blue और Light eggplant purple में लाया गया है।
  • Redmi K70 Pro को Mo Yu, Qingxue, bamboo moon blue कलर में लाया गया है।

कीमत

Redmi K70

  1. Redmi K70 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,374 रुपये) है।
  2. Redmi K70 के 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 31,725 रुपये) है।
  3. Redmi K70 के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,251रुपये) है।
  4. Redmi K70 के 16GB+1TB टॉप वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,953 रुपये) है।

Redmi K70 Pro

  1. Redmi K70 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 38,777 रुपये) है।
  2. Redmi K70 Pro के 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (लगभग 42,304 रुपये)है।
  3. Redmi K70 Pro के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3,899 युआन (लगभग 45,830 रुपये) है।
  4. Redmi K70 Pro के 24GB+1TB टॉप वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (लगभग 51,707 रुपये) है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker